भारत
के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने जन्माष्टमी के अवसर पर, जो कि कल
मनाई जायेगी अपने संदेश में कहा कि:- ''जन्माष्टमी के अवसर पर मैं अपने
सभी नागरिकों को अपनी शुभकामनाएँ तथा बधाई देता हूं।
इस शुभ दिन पर हम अपने आप को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करें। हम फल की चिंता ना करते हुए अपना कार्य करते रहने पर बल दें। सही कार्य करने पर निश्चय ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। हम भगवान श्री कृष्ण के संदेश प्रेम एवं अनुकंपा, एकता एवं बहुल वाद को धारण करें और मिल-जुल कर कार्य करते हुए अपने महान देश को आगे बढा़यें।'' (पीआईबी) 09-अगस्त-2012 21:08 IST
***
इस शुभ दिन पर हम अपने आप को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करें। हम फल की चिंता ना करते हुए अपना कार्य करते रहने पर बल दें। सही कार्य करने पर निश्चय ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। हम भगवान श्री कृष्ण के संदेश प्रेम एवं अनुकंपा, एकता एवं बहुल वाद को धारण करें और मिल-जुल कर कार्य करते हुए अपने महान देश को आगे बढा़यें।'' (पीआईबी) 09-अगस्त-2012 21:08 IST
***
No comments:
Post a Comment